Dream 11 App क्या है
Dream 11 एक online cricket play and win website है । जिसमे आप अपने Cricket knowledge का इस्तेमाल करके आपको एक टीम बनानी पड़ती है। इसमें आपको दोनों टीमों से वो best player choose करने पड़ते है जो मैच में सबसे अच्छा performance करते है । अगर आपके चुने गए players अच्छा performance करते है तो आपको frist prize की राशि मिलती है ।
दोस्तो जैसे की हम सभी जानते है कि हमारे देश के अधिकतर लोग क्रिकेट प्रेमी है , जो क्रिकेट देखते भी है और खेलते भी है अगर आप IPL देखते है तो अपने बीच में महेंद्र सिंग धोनी का विज्ञापन भी जरूर देखा होगा । उस विज्ञापन में आपसे कहा जाता है कि " अगर आप भी महेंद्र सिंग धोनी बना चाहते है तो अपनी Dream 11 टीम बनाए " पर पहले आपको Dream 11 App के नियम जान लेना भी जरूरी है ।
( टिप : लेकिन दोस्तों ड्रीम 11 गेम एक जुआ है , जहा कुछ भी हो सकता है । इसलिए ऐसे चीजों से जितना हो सके बचे , हम आपसे ये नहीं कह रहे की dream 11 पर क्रिकेट खेलना बुरी बात है पर इतना जरूर कहेंगे की इसे जुआ की तरह ना खेले )
Dream 11 App को डाउनलोड कैसे करें
• Dream11 एप डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले अपने फोन के ब्राउज़र को ओपन करे ।
• अब गूगल में Dream11.com सर्च करके वेबसाइट ओपन करे ।
• इस वेबसाइट के होमपेज में आपको Download App का ऑप्शन मिल जाएगा ।
• जिसपर क्लिक करते ही आपका ड्रीम ११ एप्प डाउनलोड हो जाएगा ।
• अब इसे Install करने पर यहां Unknown Source की सेटिंग एनेबल करने के लिए कहेगा , इतना करते ही ये एप्प आपके फोन में इंस्टाल हो जाएगा ।
Dream 11 App में रजिस्टर कैसे करे
वैसे तो Dream 11 में रजिस्टर करना or join करना बहोट ही आसान होता है , फिर भी हम आपके लिए स्टेप by स्टेप बताएंगे ।
१) सबसे पहले अपको Dream 11 App या फिर dream11.com website पे visite करना होता है ।
२) dream11.com websites से Dream 11 App डाउनलोड कर के Instal कीजिए ।
३) उसके बाद एप को ओपन कीजिए अभी आपको यहां Have a Referral code का option दिखेगा click करे ।
४) अगर आपके पास Referral code है तो enter कीजिए इसे आपको sign up का बोनस मिलेगा ।
५ ) फिर आपको from fill-up करना होगा जैसे कि Mobile number , email address , और password .
६) उसके बाद register Button पर क्लिक कर देना है ।
७) अभी आपके पास दिए गए नंबर पर एक OTP आयेगा उसे Enter करे और proceed करे।
८) बस आपका dream 11 का account खोल चुका है अभी आप अपना टीम बनाकर कॉन्टेस्ट का हिस्सा बन सकते हो ।
Dream11 जीते और First Rank कैसे प्राप्त करें ?
ज्यादा तर लोग बोलते है कि ड्रीम ११ में पैसे जितने के लिए आपका लक अच्छा होना चाहिए । पर ये बात पूरी तरीकेसे सही नहीं है । ड्रीम ११ में जितानेके लिए पहले आपको सही जानकारी होना होना चाहिए ।
क्यों की क्रिकेट में ११ खिलाड़ी खेलते है और दोनों टीमों को मिलाकर २२ हो जाते है अब आपको २२ खिलाड़ी यो मेसे ११ खिलाडियों को चुना होता है जो २२ खिलाडियों में सबसे अच्छा क्रिकेट खेलते है । और साथ ही आपको कैप्टन , वॉयसकैप्टन को भी चुना पड़ता है , इसके लिए आपको क्रिकेट का नॉलेज होना जरूरी है , तभी आप एक अच्छा टीम बनाकर कॉन्टेस्ट में Rank कर सकते हो ।
This comment has been removed by the author.
ReplyDelete