My11circle App क्या है , कैसे खेले सीखे और इसे लाखो पैसे कैसे कमाते है ?
दोस्तो अब IPL का session चल रहा है । क्रिकेट भारत का सबसे लोकप्रिय खेल है इस लिए आज कल बाजार में आपको बहुत सारी ऐसे Apps देखने को मिल जाती है जिसपर आप अपनी क्रिकेट टीम बनाकर हजारों लाखो रुपए जीत सकते हो , जिन्हें फेंटेसी क्रिकेट कहते है और My11circle App भी फेंटेसी क्रिकेट एप्लिकेशन है ।
इन दिनों My11Circle App काफी पॉपुलर हो रहा है क्युकी इस App को भारत के पूर्व कप्तान सौरभ गांगुली के द्वारा प्रमोट किया जाता है और भारत के पॉपुलर बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह भी इस My11Circle को प्रोमोट कर रहे है ।
My11circle App की लोकप्रियता का अनुमान आप ऐसे लगा सकते है कि इस app को 1.3 m लोगो के द्वारा डाउनलोड किया जा चुका है , और इस एप्लिकेशन का इस्तेमाल करके 1.1 करोड़ों का इनाम भी जीत चुके है । और इसके My11circle के Review के बारे में बात करे तो 2k Review , और इसके Rating की बात करे तो 3.9 इसकी रेटिंग है बोहत् ही कमलकी ये एप्लिकेशन है ।
अगर आप भी क्रिकेट लवर है तो , और फैंटेसी क्रिकेट खेलकर पैसे कमाना चाहते है तो आपको यह पोस्ट एक बार जरूर पड़ लेना चाहिए ।
My11Circle App क्या है और कैसे डाउनलोड करते है साथ ही इसपर कैसे खेलते है सभी जानकारी आपको प्रदान करने वाले है ।
My11Circle App क्या है ?
My11Circle App एक फैंटेसी क्रिकेट है जहां पर आप अपने क्रिकेट ज्ञान के इस्तेमाल से किसी भी क्रिकेट मैच के शुरू होने से पहले अपनी टीम बनानी पड़ती है और फिर आपकी बनाई गई टीम जैसा प्रदर्शन करती है आपको उसी अनुसार पैसा जितानेका अवसर मिलता है ।
Play games24*7 Pvt.Ltd इस कंपनी ने My11Circle को बनाया है । यह कंपनी इसे पहालेभी सुप्रसिद्ध app बना चुकी है जिसकी आप लोग Rummy circle Games के नाम से जानते है।
फैंटेसी क्रिकेट की खास बात यह है कि आपको दोनों टीमों मेसे अपनी टीम बनानी पड़ती है और अपनी टीम में उन्हें 11 खिलाडियों को शामिल करना पड़ता है , जो मैच में सबसे अच्छा प्रदर्शन करते है ।
आपके चुने गए खिलाड़ी यो के द्वारा किया गया प्रदर्शन के अनुसार आपको पॉइंट दिए जाते है और पॉइंट के आधार पर आपको रैंक मिलता है और उसी रैंक के अनुसार आपको पैसा मिलता है ।
My11circle को डाउनलोड कैसे करें
अगर आपको क्रिकेट के बारे में अच्छी जानकारी है तो यह App आपको मनोरंजना त्मक रहेगा ।
और आप इस App से पैसे भी कमा सकते है अब बात करेंगे कि My11circle को डाउनलोड कैसे करें और इंस्टाल कैसे करे ।
(Note : My11circle App गूगल प्लेस्टर पर नहीं मिलेगा क्यों की गूगल इस तरह के एप्लिकेशन को समर्थन नहीं करता , इस लिए Dream11 भी प्ले स्टोर पर नहीं ।)
Step 1 : सबसे पहले आपको My11Circle App को डाउनलोड करना है इसके लिए आपको नीचे दिए गए लिंक पर click करे ।
Step 2 : अब आप My11circle App Download करे
Step 3 : जैसे ही एप्प डाउनलोड हो जाता है तो unknown secure को Enable करके App को इंस्टाल करे ।
Step 4 : अब आपके मोबाइल में My11Circle App Download और Install हो चुका है , My11Circle App में रजिस्टर और अकाउंट बनाने के लिए कुछ स्टेप को फॉलो करने के बाद आप My11Circle App पर अकाउंट बना सकते हो ।
My11Circle App Account कैसे बनाए
Step 1 : सबसे पहले इस App को Open करे और Register करे ।
Step 2 : अब अपना User Name , password और Gmail ID इसमें रजिस्टर करे ।
Step 3 : अब आपका अकाउंट बनाकर तैयार हो चुका है ।
Step 4 : Facebook की मद्दत से भी आप इसमें असनीसे account Creat कर सकते हो ।
My11Circle App कैसे इस्तेमाल करे
इस एप में आपको कई सारे ऑप्शन्स देखने को मिलते है , अगर इस आपको आप सही तरह इस्तेमाल करना चाहते हो तो आपको सभी ऑप्शन्स पता होना चाहिए ।
Home Tab - जैसे ही आप My11Circle App को खोलते है तो आप होम टैब पर होते है जहां आपको Upcoming , Live और Complete मैच की जानकारी दी जाती है साथ ही अगला मैच किस _ किस टीम के बीच है और कब है जैसे सभी जानकारी आपको यह देखने को मिल जाएगा ।
Refer and earn money - यह सबसे महत्वपूर्ण एप्लिकेशन हो सकता है अगर आपके जैसे दोस्त हो जो फैंटेसी क्रिकेट खेलने ने के शौकीन हो , और इस तरह की एप्लिकेशन इस तरह के एप्लिकेशन डाउनलोड करके इस्तेमाल करना पसंद करते हो तो आप उन्हें इस एप्प के साथ जुड़कर बोनस के रूप में आप पैसे कमा सकते है ।
Promotion's - यहां पर आने वाले मैच की ही जानकारी प्रदान की जाती है और कुछ टर्म एंड कंडीशन शेर की जाती है ।
More - यह आखरी ऑप्शन है लेकिन यह सबसे महत्वपूर्ण है क्यों की क्युकी यहा पर आपको my account , view transaction , Bound summary , add cash limit , withdrawal , और Fantasy point system . कि सभी जानकारी मिलती है जो इस ऐप को इस्तेमाल करने के लिए जरूरी है ।
My11Circle App टीम कैसे बनाए और खेले
My11Circle पर पैसे कमाने के लिए आपको इस पर टीम बनाकर खेलना पड़ता है और आपको अपनी 11 खिलाडियों की टीम बनानी है जिसमें आपको दोनों टीमों के उन्ह खिलाडियों का चयन करना पड़ता है जो उस मैच में सबसे बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले है ।

